राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला करवाया दर्ज

दांतारामगढ़ के मण्डा ग्राम की प्रतिभा देवी सैनी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी. खाटूश्यामजी अस्पताल में पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत मानते हुए पुलिस में दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया है.

dantaramgarh news, Dowry harassment
खाटूश्यामजी में विवाहिता की मौत

By

Published : Dec 29, 2020, 2:38 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).मण्डा ग्राम की प्रतिभा देवी सैनी की रात्रि में अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई थी. खाटूश्यामजी अस्पताल में पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत मानते हुए पुलिस में दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया है. सूचना पर खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पूजा पूनिया मय जाब्ता मण्डा गांव मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी खाटूश्यामजी की मोर्चरी में रखवाया गया. सीएचसी परिसर में पीहर पक्ष के विरोध को देखते हुए रींगस डीएसपी बनवारीलाल धायल भी मौके पर पहुंचे.

4 घंटे चले घटनाक्रम के उपरांत समझाइश के बाद ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए परेशान कर और हत्या करने का मामला थाने में दर्ज करवाने के बाद पोस्टमार्टम के किए माने. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पति धर्मपाल सैनी और एक अन्य को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोगराज निठारवाल ने डॉय. कानाराम, डॉ. बृजमोहन बाजिया और एक महिला डॉक्टर सहित मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया.

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा : कोटा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटा...5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

वहीं दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार ककराना गांव निवासी मृतक प्रतिभा देवी और मण्डा गांव निवासी धर्मपाल सेनी की शादी को करीब दो वर्ष हुई थी. सुसराल पक्ष का कहना है कि काफी समय से मृतका बीमार चल रही थी और उसक इलाज करवाया जा रहा था. सोमवार रात्रि को ज्यादा तबियत खराब हो गई और उसकी अचानक मौत हो गई. वहीं पीहर पक्ष का कहना है कि सुसराल पक्ष दहेज के लिए बार-बार परेशान कर रहे थे. पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर किया और मामले की जांच रींगस डीएसपी बनवारीलाल धायल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details