सीकर. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाए गए बिल के विरोध में सीकर की मंडियों में कारोबार बंद रहा. व्यापारियों ने 1 दिन के लिए कारोबार बंद रखा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो है अनिश्चित काल के लिए मंडिया बंद कर दी जाएंगी.
केंद्र सरकार के बिल के विरोध में सीकर के व्यापारियों ने मंडी में सोमवार को कामकाज बंद रखा. व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है और साथ में व्यापारियों को भी बर्बाद करना चाहती है. जो नया बिल केंद्र सरकार लेकर आई है, इनकी वजह से मंडियों में कामकाज बंद हो जाएगा और पूरा कारोबार बर्बाद हो जाएगा. इसका असर देश भर के लाखों व्यापारियों पर पड़ेगा. इसलिए सरकार को यह बिल वापस लेने चाहिए.