राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में बंद रहा मंडी

सीकर में कृषि बिल के विरोध में व्यापारियों ने मंडी बंद रखा. व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के इस बिल से व्यापारियों का कारोबार बर्बाद हो जाएगा.

कृषि बिल का विरोध, Sikar news
कृषि बिल के विरोध में सीकर में मंडी बंद

By

Published : Sep 21, 2020, 2:34 PM IST

सीकर. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर लाए गए बिल के विरोध में सीकर की मंडियों में कारोबार बंद रहा. व्यापारियों ने 1 दिन के लिए कारोबार बंद रखा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो है अनिश्चित काल के लिए मंडिया बंद कर दी जाएंगी.

कृषि बिल के विरोध में सीकर में मंडी बंद

केंद्र सरकार के बिल के विरोध में सीकर के व्यापारियों ने मंडी में सोमवार को कामकाज बंद रखा. व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है और साथ में व्यापारियों को भी बर्बाद करना चाहती है. जो नया बिल केंद्र सरकार लेकर आई है, इनकी वजह से मंडियों में कामकाज बंद हो जाएगा और पूरा कारोबार बर्बाद हो जाएगा. इसका असर देश भर के लाखों व्यापारियों पर पड़ेगा. इसलिए सरकार को यह बिल वापस लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें.पूनिया का डोटासरा से सवाल, पूछा- जिस बात का विरोध कर रहे हो, क्या यह आपके 2019 के घोषणा पत्र में नहीं है ?

कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन...

केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में सीकर में कांग्रेस ने भी ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीएस जाट ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है. इसी वजह से यह बिल पास करवाए हैं. इनकी वजह से पूंजीपतियों को बढ़ावा मिलेगा और किसान केवल मजदूर बनकर काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details