राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः 21 क्विंटल चूरमें से लगा माणा बाबा को भोग, मेले में उमड़े श्रद्धालु

सीकर के खंडेला इलाके के गांव लाखनी में स्थित माणा बाबा के धाम पर शनिवार को भरे मासिक मेले में 21 क्विंटल चूरमे का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.

mana baba news lakhani khandela , माणा बाबा धाम लाखनी सीकर,

By

Published : Aug 31, 2019, 7:55 PM IST

खण्डेला (सीकर).ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित लोकदेवता माणा बाबा के धाम पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 21 क्विंटल चूरमे का भोग लगाकर भण्डारे का आयोजन किया गया.

धाम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लाखनी में स्थित लोक देवता माणा बाबा धाम पर चल रहे हैं दो दिवसीय दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में शनिवार को भरे मासिक मेले में भंडारे का आयोजन किया गया.

21 क्विंटल चूरमें से लगा माणा बाबा को भोग

पढ़ें:कश्मीर में अनुच्छेद 370 कैंसर था, मोदी ने इसका इलाज कर दिया : एमएस बिट्टा

माणा बाबा सेवा समिति सदस्यों और उपसरपंच बलवीर सिंह बिजारणिया ने बताया कि शुक्रवार रात्रि भजन गायक कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी. वे शनिवार सुबह 21 क्विंटल 25 किलो चूरमे का भोग लगाकर भंडारे में प्रसाद वितरण प्रसाद वितरण किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

माणा बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि बाबा के धाम पर सुबह छह बजे से ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लग गई थी. श्रद्धालुओं ने बाबा के धाम पर प्रसाद चढ़ाकर परिवार की खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details