सीकर.पंचायत चुनाव में जिले की सबसे हॉट सीट बनी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की पंचायत समिति में रात 1 बजे तक सियासी ड्रामा चलता रहा. डोटासरा की पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में देर रात लॉटरी से प्रधान का फैसला हो सका और कांग्रेस के मदन सेवदा लॉटरी से प्रधान चुने गए.
सीकर में कांग्रेस के मदन सेवदा बने प्रधान जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में पंचायत चुनाव के नतीजों के दौरान भाजपा को 13 सीटें मिली थी और कांग्रेस को 11 सीटें मिली थी. इसके अलावा एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी जो बाद में कांग्रेस के समर्थन में आ गया था. वहीं 25 में से 13 सीटें भाजपा के पास थी और भाजपा का प्रधान बनना लगभग तय था, लेकिन भाजपा के एक सदस्य के ज्यादा संतान होने का मामला कोर्ट में चला गया.
पढ़ें:बीस वर्षों के बाद पंचायत समिति सांकड़ा में बना भाजपा का बोर्ड
कोर्ट के आदेश से उस सदस्य का वोट तो डाल दिया गया लेकिन उसे अलग लिफाफे में सील कर दिया गया था. साथ ही प्रधान चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम जारी नहीं किया और परिणाम रोक दिया गया. भाजपा नेताओं ने परिणाम जारी करने की मांग की और कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मणगढ़ में धरना शुरू कर दिया.
इसके बाद देर रात सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित आला भाजपा नेता कलेक्टर के निवास पर पहुंचे और बातचीत के बाद परिणाम जारी करने पर सहमति बनी. इसके बाद परिणाम जारी किया गया, जिसमें भाजपा और कांग्रेस को 12-12 सीटें मिली. फिर लॉटरी निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के मदन सेवदा को प्रधान बनने का मौका मिला.