राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः विश्व रक्तदाता दिवस पर कायमखानी समाज और भीम सेना ने किया 305 यूनिट रक्तदान

सीकर के बेसवा और फतेहपुर में विश्व रक्तदाता दिवस पर कायमखानी समाज और भीम सेना ने 305 यूनिट रक्तदान किया. साथ ही वक्ताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए रक्तदान के फायदे भी गिनाए.

Sikar Fatehpur News, Rajasthan News
सीकर में युवाओं ने किया 305 यूनिट रक्तदान

By

Published : Jun 14, 2020, 8:22 PM IST

फतेहपुर (सीकर). विश्व रक्तदाता दिवस पर बेसवा में कायमखानी समाज ने कायमखानी समाज के जन्मदाता कायम खां की 601वीं यौम-ए-शहादत पर 200 यूनिट रक्तदान किया. वहीं, दूसरी तरफ भीम सेना ने फतेहपुर में राम गोपाल महिचा की पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें रक्तदाताओं ने 105 यूनिट रक्तदान किया.

सीकर में युवाओं ने किया 305 यूनिट रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर वक्ताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि, रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रण में रहती है. अगर शरीर में आयरन की मात्रा अधिक हो गई तो, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. लेकिन नियमित रूप से रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. रक्तदान करने से वजन भी कम होता है. इसलिए नियमित अंतराल में रक्तदान करना चाहिए. वहीं, डॅाक्टरों के अनुसार स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए. अगर आप रक्तदान करेंगे तो, उस रक्त से कई लोगों को नया जीवन मिलेगा. किसी की मदद करने से आपको खुशी होगी. खुश रहने से मानसिक तनाव दूर हो जाता है.

पढ़ेंःलॉकडाउन इफेक्ट: अजमेर में स्क्रैप व्यापार को 200 करोड़ का नुकसान, घाटे से उबरने में लगेगा लंबा वक्त

इस अवसर पर हाजी गुलाम मोहम्मद, जरीना खान, जाबिर खान,अनिल तिड़दिया, कोतवाल उदय सिंह यादव, सदर सीआई आलोक पुनिया, इस्लाम खान, आशाराम शास्त्री, आमीन लहरा, विकास भास्कर मास्टर महावीर बालन, युवा नेता सुरेश महिचा, पूर्व पार्षद महेश महिचा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुभाषचन्द्र महिचा, यूडीसी श्रवण महिचा, किशनलाल महिचा, बाबुलाल और महेन्द्र निरंकारी सहित काफी लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details