फतेहपुर (सीकर). विश्व रक्तदाता दिवस पर बेसवा में कायमखानी समाज ने कायमखानी समाज के जन्मदाता कायम खां की 601वीं यौम-ए-शहादत पर 200 यूनिट रक्तदान किया. वहीं, दूसरी तरफ भीम सेना ने फतेहपुर में राम गोपाल महिचा की पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें रक्तदाताओं ने 105 यूनिट रक्तदान किया.
विश्व रक्तदाता दिवस पर वक्ताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि, रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रण में रहती है. अगर शरीर में आयरन की मात्रा अधिक हो गई तो, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. लेकिन नियमित रूप से रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. रक्तदान करने से वजन भी कम होता है. इसलिए नियमित अंतराल में रक्तदान करना चाहिए. वहीं, डॅाक्टरों के अनुसार स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए. अगर आप रक्तदान करेंगे तो, उस रक्त से कई लोगों को नया जीवन मिलेगा. किसी की मदद करने से आपको खुशी होगी. खुश रहने से मानसिक तनाव दूर हो जाता है.