राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रींगस नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश चंद पारीक का हृदय गति रुकने से देहांत

रींगस नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश चंद पारीक का देहांतकैलाशचंद पारीक का ह्रदय गति रुकने से 8 अगस्त हुआ देहांत निवास स्थान पर कल होगा अंतिम संस्कार, सीने में दर्द की शिकायत होने पर रींगस के निजी अस्पताल ले जाया गया था.

Rings Municipality President Kailash Chand Pareek died of cardiac arrest

By

Published : Aug 9, 2019, 1:16 AM IST

सीकर. खण्डेला जिले के रींगस नगरपालिका के अध्यक्ष कैलाश चंद पारीक का 8 अगस्त 2019 ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष के सीने में दर्द की शिकायत होने पर रींगस के निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालत गम्भीर होने पर जयपुर रैफर किया गया जहाँ रास्ते मे नगरपालिका ने अध्यक्ष ने दम तोड़ दिया. कल उनका निवास स्थान पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Rings Municipality President Kailash Chand Pareek died of cardiac arrest

पढें- सीकर में सिर्फ कल्याण अस्पताल में ही है आइसोलेशन वार्ड और भर्ती की व्यवस्था...जबकि हर साल बढ़ रहे हैं मरीज

5 जून 1951 को हुआ था. उनका विवाह 4 दिसंबर 1973 को अहमदाबाद में सुमित्रा पारीक के साथ हुआ, उनहोन एमकॉम कालाडेरा की आर एल सहरिया कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की. संतान चार लड़के व एक लड़की हैं सभी शादीशुदा है. वहा नगर पालिका बोर्ड के सदस्य - सर्वप्रथम सन 2000 से 2005 तक पार्षद होने के साथ-साथ बोर्ड के चेयरमैन भी रहे.

पढें- कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ, महिला सुरक्षा संबंधी कानून की जानकारी दे बताए आत्मरक्षा के गुर

2010 से 2015 तक केवल पार्षद रहे, 2015 से वर्तमान तक पालिका बोर्ड के चेयरमैन. भाई बहन में नगर पालिका अध्यक्ष अपने पिता की तीन संतानों में सबसे छोटे थे जिनके एक बड़े भाई व बहन है. पद विभूषित - आरएल सहरिया महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष वा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष भी रहें. 20 फरवरी 2011 से 25 मई 2013 तक ब्राह्मण महासभा समिति के अध्यक्ष थें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details