राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी का लक्खी मेला 9 मार्च से, 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना...लेकिन इस बार नहीं होंगे VIP दर्शन

खाटूश्यामजी में श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेला 9 मार्च से शुरू होगा. 17 मार्च तक चलने वाले इस मेले में करीब 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

सीकर, जिला कलेक्टर

By

Published : Feb 21, 2019, 4:29 PM IST

सीकर.खाटूश्यामजी में श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेला 9 मार्च से शुरू होगा. 17 मार्च तक चलने वाले इस मेले में करीब 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

क्लिक कर देखें वीडियो
बता दें कि इस बार एकादशी के दिन रविवार होने की वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों की भीड़ ज्यादा होगी. मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल और एसपी डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के संग बैठक किए.कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं और 9 मार्च से पहले पूरी कर ली जाएंगी. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. वार्षिक मेला 10 दिन तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान डीजे लेकर आने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी. इसके अलावा पेट पलायन दर्शन भी नहीं होंगे. मेले में वीआईपी दर्शन की वजह से होने वाली अव्यवस्थाओं पर इस बार प्रशासन पूरी तरह से सख्त है.कलेक्टर ने कहा है कि सभी तरह के वीआईपी गेट बंद किए जाएंगे. मेले में दुकानों को अलॉट करने के नाम पर होने वाले अतिक्रमण पर भी इस बार कड़ी नजर रहेगी. पिछले महीने तक खाटूश्यामजी में ग्राम पंचायत होती थी. लेकिन इस बार वहां नगर पालिका बना दी गई है. नगर पालिका वहां की स्थिति पर नजर रखेगी और किसी को भी अस्थाई दुकान आवंटित नहीं करेगी. श्रद्धालुओं को आने के लिए 13 मार्च से रींगस से खाटू तक का 14 किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह से नो व्हीकल जोन रहेगा, जिन श्रद्धालुओं को वाहन लेकर खाटू पहुंचना है वे या तो चौमूं से रेनवाल होते हुए खाटू जाएं या फिर मंडा मोड़ से खाटू पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details