सीकर.बीबीपुर गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त सरकारी अध्यापक परसाराम बिजारणिया को रिटायर हुए 5 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी सुबह 5 बजे से बॉलीबॉल के ग्राउंड पर छात्रों को तैयारी करवाने पहुंच जाते है. साथ ही सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाते भी हैं. परसाराम सुबह 5 से शाम 7 बजे तक छात्रों के बीच अपना समय व्यतीत करते हैं.
परसाराम ने 200 से ज्यादा बॉलीबॉल के नेशनल प्लेयर किए तैयार पिछले 42 साल से अंग्रेजी के शिक्षक परसाराम बच्चों को बॉलीबॉल की तैयारी करवा रहे हैं. उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा बॉलीबॉल के नेशनल प्लेयर तैयार कर चुके हैं. वहीं सेना में भी कई युवा का सलेक्शन हो चुका है. बता दें कि परसाराम बिजारणिया अंग्रेजी के शिक्षक थे. उसके बाद राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता बने. लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति उनका जुनून देखते ही बनता है.
यह भी पढ़ेंः सीकरः 4 साल से फरार इनामी बदमाश जयपुर में गिरफ्तार
उन्होंने जब से सरकारी अध्यापक के पद पर ज्वाइन किया. तब से इन्होंने खेल में बच्चों को तराशना शुरू किया, जिसका परिणाम 200 विद्यार्थी बॉलीबॉल में नेशनल खेल चुके हैं. हर साल इनके साथ तैयारी करने वाले 5 से 10 युवा सेना में भर्ती होते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी परसाराम बच्चों को नि:शुल्क तैयारी करवा रहे हैं. सुबह-सुबह यह राजकीय स्कूल रोल साहब सर में तैयारी करवाने जाते हैं. बच्चों को बॉलीबॉल खिलाते हैं, हर साल इनकी कोई न कोई टीम खिताब जरूर जीतती है. सुबह बच्चों को खेल की तैयारी करवाने के बाद यह आज भी सीकर की 3 सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं. अंग्रेजी विषय में इनकी पकड़ को देखते हुए सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधान बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए इन्हें अपने स्कूल में बुलाते हैं. रोज तीन स्कूलों में जाकर दो-दो घंटे बच्चों को पढ़ाते हैं और अंग्रेजी की तैयारी करवाते हैं किसी से कोई पैसा नहीं लेते.