खंडेला (सीकर). खंडेला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में घर-घर जाकर अधिनियम के सम्बंध में जानकारी दिया जा रहा है. इसके तहत चलाए जा रहे अभियान में पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में खंडेला कस्बे के जैन, रानीपुरा मोहल्ले सहित मुख्य बाजारों में नागरिक संशोधन अधिनियम के सम्बंध में घर-घर और दुकानों पर पम्पलेट देकर इस अधिनियम की जानकरी दी गई.
पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता बिल संशोधन अधिनियम के पक्ष में घर-घर जाकर जानकारी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. खंडेला में इस बिल के पक्ष में कस्बेवासियों को जानकरी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अत्यचारों से पीड़ित होकर भारत आए अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए यह अधिनियम बनाया गया है.