फतेहपुर (सीकर).जिले के फतेहपुर कस्बे में नकली दूध बेचने का मामला सामने आया है. कस्बे के सर काजियान मोहल्ले के युवाओं द्वारा छबील बनाने के लिए सीकरिया चौरस्ता स्थित मिलन डेयरी से 100 किलो दूध लिया गया. इसके बाद जब उसमें पानी मिलाकर गर्म किया गया तो दूध फट गया, जिसे युवाओं ने बाहर निकालकर देखा तो वह रबड़ बन गया, जो हाथ से तोड़ने पर भी नहीं टूट रहा था.
इस घटना के बारे में जैसे ही लोगों को जानकारी हुई लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस और उपखंड अधिकारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद उपखंड अधिकारी के सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
इस संबंध में लोगों का आरोप है कि सीकरिया चौरस्ता इलाके के अधिकतर लोग इसी डेयरी से दूध लेते हैं. ऐसे में नकली दूध का कारोबार कई दिनों से चल रहा है. वर्तमान समय में कोरोना के चलते मिठाई की दुकानों, विवाह एवं अन्य समारोह भी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में दूध की बिक्री ना के बराबर है, फिर भी डेयरी वाले नकली दूध बेच रहे हैं.