खंडेला (सीकर).पुलिस थाने के गांव गुरारा में श्यामगढ़ रोड पर नाईयो कि गलि में रात्रि को किशोर गुर्जर के घर में सिलेंडर में आग पकड़ ली, जिससे घरेलू सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर गैस एजेंसी की टीम अअग्निशामक यंत्र लेकर मौके पर पहुंची और सभी के सहयोग से लगी आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. लोग बाहर की ओर दौड़ने लगे.
लोगों ने मकान से अपने पशुओं को बाहर निकाल. किशोर गुर्जर के भाई परताराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भतीजे महिपाल और ओकारमल खंडेला से गैस सिलेंडर लेकर आए थे. उसके बाद मेरे भाई के घर रसोई में दोनों सिलेंडर लगा रहे थे. इस दौरान सिलेंडर जल गया. पास में जल रही अगरबती से आग पकड़ ली. इसके बाद सभी सदस्य दौड़कर बाहर आ गए.