राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: पार्षद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज, पार्षद ने भी दर्ज करवाया मुकदमा

रींगस पुलिस थाने में मंगलवार को दो पक्षों ने आपसी मारपीट में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए हैं. वार्ड 16 के पार्षद ने अपने साथ मारपीट का केस दर्ज करवाया तो दूसरे पक्ष ने भी उनपर केस दर्ज करवा दिया.

sikar news,  rajasthan news
सीकर में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Mar 3, 2021, 1:48 AM IST

खंडेला (सीकर).जिले के रींगस पुलिस थाने में मंगलवार को दो पक्षों ने आपसी मारपीट में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए हैं. पुलिस ने बताया कि वार्ड 16 के पार्षद हरदयाल सिंह पुत्र मोहनलाल बलौदा ने मामला दर्ज करवाया कि वह 27 फरवरी को शाम करीब 4 बजे वार्ड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन करने गए थे. जहां पर विकास पुत्र बाबूलाल शर्मा शराब पीकर पार्षद हरदयाल सिंह बलौदा के साथ गाली गलौज करने लगा.

पढ़ें:मोदी सरकार पर जमकर बरसे राकेश टिकैत, कहा- किसानों की नई मंडी संसद होगी

इस दौरान विकास शर्मा के माता-पिता सुमित्रा देवी व बाबूलाल शर्मा भी आ गए और हरदयाल सिंह बलौदा के साथ मारपीट करने लगे. पुलिस को सूचना मिलने पर विकास शर्मा को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे पक्ष की सुमित्रा देवी पत्नी बाबूलाल शर्मा निवासी आजाद चौक रींगस ने मामला दर्ज करवाया कि 27 फरवरी को शाम 4 बजे अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान हरदयाल सिंह, उसके पिता मोहनलाल व दो अन्य व्यक्ति आए और आते ही सुमित्रा देवी, उसके पति बाबूलाल, पुत्र विकास व दीपक के साथ मारपीट करने लगे.

पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. कुछ समय पूर्व में भी चुनाव में तथ्य छुपाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पर भी मामला दर्ज हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details