राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल का रिकॉर्ड गायब, साजिश या चोरी, पता लगने के बाद के पौने महीने बाद थाने में दी शिकायत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल में रिकॉर्ड गायब होने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से पौने दो महिने बाद रिपोर्ट दी गई है, उससे साजिश की बू आ रही है.

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, Fatehpur news
फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल का रिकॉर्ड गायब

By

Published : Apr 15, 2021, 10:05 AM IST

फतेहपुर (सीकर).जिले में पुलिस थाने से मोटरसाइकिल गायब होने के बाद सरकारी संस्थानों से सामान गायब होना शुरू हो गया है. कस्बे के राजकीय धानुका अस्पताल में रिकॉर्ड गायब होने का मामला सामने आया है लेकिन रिकॉर्ड गायब होने के पौने दो महीने बाद रिपोर्ट दर्ज होना अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में सवाल है कि रिकार्ड चोरी हुआ है या फिर साजिश के तहत गायब किया गया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से पौने दो महिने बाद रिपोर्ट दी गई है, उससे साजिश की बू आ रही है.

फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल का रिकॉर्ड गायब

अस्पताल इंजार्च डॉ. एस एन सबल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि राजकीय धानुका अस्पताल का राजकीय रिकॉर्ड व फाइलें चोरी हो गई. उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि प्रथम तल पर बने रिकॉर्ड रूम में ताला लगाकर रिकॉर्ड रखा हुआ था. 20 फरवरी को राकेश कुमार मिश्रा कप्यूटर ऑपरेटर के साथ कोई दस्तावेज लेने रूम में गए तो उन्हेांने देखा कि उक्त कमरे में ज्यादातर फाइलें गायब हैं. इस संबंध में राकेश कुमार मिश्रा ने फोन पर राजेश कुमार को सूचित किया. इस पर राजेश कुमार ने अवलोकन करके पाया कि कमरे में रखे हुए रिकॉर्ड गायब है.

यह भी पढ़ें.सीकर : दातरु गांव में फूड पॉइजनिंग से 120 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

प्रभारी डॉ. एसएन संबल की इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन अस्पताल प्रशासन इतने दिन तक यह बात क्यों छुपाएं बैठा है, यह अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में साजिश की बू आ रही है.

इन सवालों के घेरे में अस्पताल प्रशासन

अस्पताल के रिकार्ड गायब होने के मामले में सबसे यादा सवाल अस्पताल प्रशासन पर उठ रहे हैं. जब 20 फरवरी 2021 को रिकार्ड गायब होने की जानकारी मिल गई तो फिर 12 अप्रैल 2021 को रिपोर्ट दर्ज क्यों करवाई गई. करीब पौने दो महीने तक अस्पताल इंचार्ज इस मामले को क्यों दबाएं बैठा?

अस्पताल में लगे है सीसीटीवी, फिर भी पकड़ में कैसे नहीं आई चोरी ?

राजकीय धानुका अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. ऐसे में अगर रिकार्ड चोरी हुआ है तो फिर उन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पकड़ में क्यों नहीं आया? अगर सीसीटीवी कैमरे में कुछ दिखा हो तो फिर उन समय पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details