खंडेला (सीकर).कोरोना वायरस बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. ऐसे में रविवार को चिकित्सा कर्मियों को फेस शिल्ड मास्क वितरित किए गए. यह वितरण रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहने वाली सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के तत्वाधान में किए गए.
वहीं चिकित्सा कर्मियों को मास्क वितरित करने के कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की. कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा भादुपोता ने की. कार्यक्रम के भामाशाह सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के आर्थिक सहयोग से सीएचसी के चिकित्सकों, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, नर्सिंगकर्मी, सफाईकर्मी, एंबुलेंस चालक को 66 फेस शिल्ड मास्क वितरित किए गए.
पढ़ेंःExclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने कोरोना वैश्विक महामारी को विश्व में तीसरे विश्वयुद्ध के रुप में उभर कर आने की बात कही और सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करके मनोबल बढ़ा रहे हो, उससे हम आवश्य कोरोना से जंग जीत जाएंगे.
पढ़ेंःजयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत
सीएमएचओ ने आमजन से इस अदृश्य दुश्मन से विभिन्न प्रकार के बचाव रखकर ही जंग जीतने की अपील की. इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. चेना राम चौधरी, पार्षद अखिलेश भातरा, अमित शर्मा, सुमंत पारीक, बनवारी लाल कुमावत, हरिप्रसाद बलौदा, पप्पू खंडेलवाल, व्याख्याता मंगल चंद कुमावत, सलीम कायमखानी, रामवतार कुमावत, घासीराम जालिंद्रा, घनश्याम कुमावत, निरंजन शर्मा, श्यामसुंदर अरोड़ा, अभिषेक शेखावत, कमल साबू,संदीप किशनाका मौजूद थे.