दांतारामगढ़ (सीकर).प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने खाटूश्यामजी की एक धर्मशाला का मौका मुआयना किया. धर्मशाला में मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों को आइसोलेशन में रखा हुआ है. कलेक्टर ने संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच दूसरे कोविड केयर सेंटर के लिए जगह चिन्हित करने की बात कही.
कलेक्टर ने खाटूश्यामजी में धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आइसोलेशन में रह रहे लोगों से सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. कलेक्टर ने बताया कि मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों की एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनको छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरे कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. इस संबंध में कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और मेडिकल टीम के डॉ. कानाराम रूलाणिया से जानकारी ली.