राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाड़ी के इंजन और चेचिस नंबर मिटा हरियाणा से गुजरात जा रही शराब, पिकअप छोड़ भागे तस्कर

सीकर में आबकारी विभाग की कार्रवाई से पहले शराब तस्कर पिकअप गाड़ी छोड़कर भाग गए. आबकारी टीम को गाड़ी से 95 कार्टून शराब के मिले है.

सीकर में अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी

By

Published : Jun 9, 2019, 8:01 PM IST

सीकर.पुलिस और आबकारी टीम से बचने के लिए शराब तस्करों ने अब नए नए तरीके निकालने शुरू कर दिए हैं. गाड़ी पकड़े जाने पर भी तस्कर तक ना पहुंचे इसके लिए अब वो तस्करी कर रहे गाड़ी के इंजन और चेचिस नंबर तक मिटाने शुरू कर दिए है. ऐसा ही मामला सीकर जिले में सामने आया है. जहां आबकारी टीम ने एक अवैध शराब से भरी पिकअप को जप्त किया.

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष बगड़िया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक शराब से भरी पिकअप हरियाणा से गुजरात जा रही है. जो सीकर जिले में से गुजरेगी. आबकारी टीम ने उदयपुरवाटी रोड पर नाकाबंदी की. लेकिन उससे पहले ही शराब तस्करों को इसकी भनक लग गई.

सीकर में अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी

शराब तस्कर हरदयालपुरा के पास एक सुनसान रास्ते में गाड़ी को छोड़कर भाग निकले. मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने गाड़ी को तो जब्त कर लिया. लेकिन. जब गाड़ी की जांच की तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. गाड़ी में 95 कॉर्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के भरे हुए थे. गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी और उसके इंजन और चेचिस नंबर भी मिटाए हुए थे. अब आबकारी टीम के सामने संकट यह है कि शराब तस्करों तक कैसे पहुंचा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details