राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः कार सवार श्रद्वालुओं के साथ मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार - मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

सीकर के दांतारामगढ़ में मंगलवार को कार सवार युवकों के साथ मारपीट की गई थी. जिस मामले में पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार, assault accused arrested
श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 10:30 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). ब्लॉक के रानोली थाना अंतर्गत मंगलवार रात ट्रैक्टर सवार बदमाशों ने कार सवार श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी. कार में भी तोड़फोड़ की गई थी. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने कार के आगे ट्रैक्टर लगा कर श्रद्धालुओं पर हमला किया था. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ कर कागजात और नकदी लूटकर ले गए.

पढ़ेंःजिम ट्रेनर ने किया Suicide, लॉकडाउन में जिम बंद होने से था परेशान

मौके पर पहुंची रानोली थाना पुलिस ने अशोक सांसी, संजय मीणा को हिरासत में लिया और श्रद्धालुओं को भी पुलिस रात को थाने लेकर आई. गाड़ी में तोड़-फोड़ और लूट की सूचना पर एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा, एसएचओ कैलाश यादव, खंडेला थानाधिकारी घासीराम मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

नवलगढ़ निवासी संदीप सैनी, दिनेश सैनी, कैलाश चौधरी, मुकेश दूधवाल ने पुलिस को बताया कि वो ओम बन्ना और जीणमाता के दर्शन कर नवलगढ़ जा रहे थे. जीणमाता रोड पर ट्रैक्टर चालक को साइड नहीं दी तो ट्रैक्टर चालक ने अपने साथियों को फोन कर दिया. जब कार रैवासा के प्याऊ स्टैंड पहुची बदमाशों ने ट्रैक्टर कार के सामने लगाकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी. कार में रखे सात हजार चार सौ रुपए और कागजात लूट लिए.

पढ़ेंःधौलपुर: इनामी बदमाश गिर्राज गुर्जर गिरफ्तार, डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में रही थी मुख्य भूमिका

आरोपी अशोक सांसी और संजय मीणा को शांति भंग में गिरफ्तार कर उनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की. आरोपियों से पूछताछ में अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आने पर पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है. बुधवार को दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया.

Last Updated : Jul 21, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details