सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी कस्बे में नवलगढ़ रोड पर बने रेलवे अंडरपास में बुधवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस बरसात से इकट्ठा हुए पानी में फंस गई. स्कूली बच्चों से भरी बस अंडरपास के पानी में फंसने से अफरा-तफरी मच (Bus with kids stuck in underpass in Sikar) गई. बस में बैठे बच्चे भी दहशत में आ गए.
अंडरपास में स्कूली बच्चों से भरी हुई बस फंसने की सूचना नगर पालिका को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची जेसीबी की सहायता से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूली बच्चों से भरी हुई बस को अंडरपास से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर फतेहपुर आ रही थी. बरसात के बाद अंडरपास में पानी की गहराई का अंदाजा बस का चालक नहीं लगा सका और बस अंडरपास में भरे पानी में फंस गई.