सीकर. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और जम्मू कश्मीर और लद्दाक को अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पूरे शहर में तिरंगा रैली निकाली. 370 के मुद्दे को भुनाने के लिए भाजपा लगातार जिले में इस तरह के आयोजन कर रही है.
धारा 370 हटाने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा पढ़ें: उदयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी....नदियों और झीलों में बढ़ने लगी है पानी की आवक
इस तिरंगा यात्रा में सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी शामिल हुए. सरस्वती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात बेहद खराब थे और आजादी के वक्त नेताओं से एक बड़ी गलती हुई थी कि जो उन्होंने 370 धारा लागू की. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस धारा को खत्म करने का फैसला किया है और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है.
यह एक बहुत बड़ा कदम है. इसको लेकर भाजपा ने सीकर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. यह तिरंगा रैली जाट बाजार से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कल्याण सर्किल पहुंची. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.