खंडेला (सीकर).भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने कोरोना काल में किसानों की आर्थिक हालात खराब होने की बात कही और मुख्यमंत्री से तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. इस संबंध में भाजपा ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. मंगलवार को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदर्शन किया.
पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है. आर्थिक रूप से हर परिवार का बजट प्रभावित हुआ है. कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों को स्थगित किया था लेकिन विद्युत कम्पनियों ने चार माह के बिजली के बिल एक साथ भेज दिए. जिसे भरने में उपभोक्ता सक्षम नहीं है. क्योंकि कोरोना के कारण किसान और गरीब लोगों की आर्थिक हालात बहुत खराब हैं.