खण्डेला (सीकर). रींगस सीमारला में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक घायल हो गए.लाइनमैन ने खराब पड़ी डीपी को सुधारने के लिए युवकों को लोहे की सीढ़ी पकड़ा रखी थी. लोहे की सीढ़ी ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन से छू गई. जिससे यह दुर्घटना हुई.
रींगस सिमारला जागीर के वार्ड 5 में खराब डीपी सुधारने के दौरान सीढ़ी पकड़ रखे तीन युवकों को करंट लग गई. इस दुर्घटना में लालचंद (22) पुत्र रामलाल शर्मा की मौत हो गई. वहीं अर्जुन पुत्र फूलचंद बिजारणिया और रामचंद्र पुत्र मदनलाल शर्मा घायल हो गए. जिनको कस्बे के जेडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. डीपी सुधारने के लिए लाइनमैन भगवान सहाय कुमावत ने सरगोठ जीएसएस से शटडाउन लिया था. जहां पर आरकेएस एंटरप्राइजेज के आदमी नियुक्त थे.
लाइनमैन भगवान सहाय कुमावत ने ग्रामीण लालचंद, अर्जुन और रामचंद्र को सीढ़ी पकड़ने के लिए कहा. सीढ़ी की ऊंचाई कम होने के कारण सीढ़ी को ऊपर करने के लिए कहा. तभी लोहे की सीढ़ी डीपी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन को छू गई. जिससे तीनों युवक को करंट लग गया.