राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: चलती वैन में लगी भीषण आग...सवारियों ने कूदकर बचाई जान

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के भराला मोड़ के पास अचानक एक चलती वैन में आग लग गई. वैन में बैठे सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. सवारी गाड़ी नीमकाथाना से पाटन की ओर जा रही थी.

Sikar fire news,  Rajasthan latest news
सीकर में चलती वैन में आग लग गई

By

Published : Dec 25, 2020, 5:29 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जहां सवारियों से भरे एक वैन में भीषण आग लग गई. आग लगते ही सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसा भराला मोड़ के पास हुआ. वैन नीमकाथाना से पाटन की तरफ जा रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सवारियों को लेकर वैन जा रहा था, तभी अचानक से ऑटो में चिंगारी के साथ आग भड़क गई. वैन में आग लगती देख ड्राइवर ने तुरंत वैन रोक दिया. वैन में आग इतनी तेजी से फैली कि 25 मिनट में ही पूरा वैन जलकर खाक हो गया.

पढ़ें-गहलोत सरकार के 2 साल: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी और महेंद्र चौधरी ने किया सीकर का दौरा, अधिकारियों की ली बैठक

बीच रास्ते वैन में आग लगने से सड़क पर जाम लग गया. कुछ सवारियों ने वैन में रखा अपना सामान निकालने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने उनहें रोक दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी. इसके अलावा पास से ही पानी के एक टैंकर को बुलाया गया. जब तक टैंकर मौके पर पहुंचा तब तक पूरा वैन जलकर खाक हो गया था. गनीमत रही की इस हादसे में किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details