सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जहां सवारियों से भरे एक वैन में भीषण आग लग गई. आग लगते ही सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसा भराला मोड़ के पास हुआ. वैन नीमकाथाना से पाटन की तरफ जा रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सवारियों को लेकर वैन जा रहा था, तभी अचानक से ऑटो में चिंगारी के साथ आग भड़क गई. वैन में आग लगती देख ड्राइवर ने तुरंत वैन रोक दिया. वैन में आग इतनी तेजी से फैली कि 25 मिनट में ही पूरा वैन जलकर खाक हो गया.