सीकर. जिले की पाटन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर अधिकारी बनकर वसूली करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां तीनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.
पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया गया कि कि परिवादी भवानी सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी जिलों ने 14 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि करीब साढ़े 6 बजे से 7 बजे के बीच बोलेरो गाड़ी में तीन व्यक्तियों ने वाणिज्य कर विभाग की प्लेट लगाकर अवैध वसूली कर ले गए. उन्होंने भवानी सिंह जीलो से 1500, प्रकाश से 2500 तथा कालूराम सैनी से 10000 रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस ने धारा 420, 170, 406, 120बी भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.