राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत पुनर्गठन के विरोध में नंदपुरा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन

ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को लेकर ग्रामीणों का विरोध शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है. सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र में नंदपुरा गांव को मीणा पाणा में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

Villagers protest in collectorate at the protest against the reconstitution of Gram Panchayat in Sawimadhopurpur

By

Published : Aug 1, 2019, 8:25 PM IST

सवाई माधोपुर . जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र के नंदपुरा गांव को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायत मीणा पाड़ा में शामिल करने के विरोध में गुरुवार को नंदपुरा गांव के दर्जनों ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने यहां पर नारे लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

पंचायत पुनर्गठन के विरोध में नंदपुरा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन

इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नंदपुरा गांव को कुनकटा ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नंदपुरा गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय कुनकटा से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है. लेकिन, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के तहत प्रशासन द्वारा नंदपुरा गांव को 9 किलोमीटर दूर मीणा पाड़ा ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया. जो कि ग्रामीणों के लिहाज से ठीक नहीं है.

पढ़े- RO प्लांट का काटा बिजली कनेक्शन, 3 किमी दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि मीणा पाड़ा ग्राम पंचायत नंदपुरा गांव से 9 किलोमीटर दूर है. ऐसे में ग्रामीणों को वहां आने जाने में काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने नंदपुरा गांव को पूर्व की भांति कुनकटा ग्राम पंचायत में रखने की मांग की है. जिले में पंचायतों के पुनर्गठन के तहत विभिन्न गांवों को उनकी पंचायतों से हटाकर नई पंचायतों के गठन में शामिल कर दिया गया. ऐसे में ग्रामीण दूसरी पंचायतों में जाने का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details