राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन...कहा- बेकसूर लोगों को फंसा रही पुलिस

जिले के बामनवास थाना क्षेत्र के रानोली गांव के नजदीक 2 दिन पहले शातिर वाहन चोर खुशी राम मीणा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को ग्रामीणों ने बामनवास पुलिस के खिलाफ कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और बेकसूर ग्रामीणों को रिहा करने की मांग की.

Villagers protest against police, ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 5, 2019, 7:03 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के बामनवास थाना क्षेत्र के रानोली गांव के नजदीक 2 दिन पहले शातिर वाहन चोर खुशी राम मीणा की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में बामनवास थाना पुलिस द्वारा अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा आसपास के गांवों के ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके विरोध में सोमवार को बामनवास क्षेत्र के तीन चार गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और बामनवास पुलिस के खिलाफ कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन.

ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में बामनवास पुलिस द्वारा तीन चार गांव के 70 - 80 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने मामले में चार बेकसूर ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बेवजह ही मुजरिम बना कर परेशान किया जा रहा है. उनका कहना है कि वाहन चोर खुशीराम की मौत अत्यधिक शराब पीकर बाइक एक्सीडेंट होने के कारण हुई है. लेकिन, पुलिस द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बेकसूर ग्रामीणों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है.

यह भी पढ़ेंःभाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों ग्रामीणों को रिहा करने और पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों में से निर्दोष ग्रामीणों का नाम हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो बामनवास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. वहीं, मामले में प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details