सवाई माधोपुर. जिले की बेटी नीलम टटवाल ने टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब जीतकर सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया है. दरअसल, टिस्का पीजेंट्स इंडिया की ओर से मिसेज इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर 2023 को था. ये नई दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला एम्बीयंस में आयोजित हुआ था. इसमें सवाई माधोपुर की बेटी नीलम टटवाल पत्नी सुशील टटवाल ने भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई प्रतिभागियों के साथ ग्रैंड फिनाले में भाग लिया था, जिसमें वो विजेता घोषित हुईं.
मिसेज इंडिया नीलम टटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कई चरणों में सम्पन्न हुई थी, जिसमें प्रथम राउंड इंट्रोडक्शन राउंड था. इसमें सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय दिया, जिसके बाद दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों ने कॉस्ट्यूम पहनकर वॉक किया, जिसमें सभी दर्शकों और जूरी को आकर्षित करना होता है. मिसेज इंडिया ने कहा कि तीसरा और अंतिम राउंड क्वेश्चन आंसर राउंड हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास के साथ जूरी की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब उन्होंने जीता है.