राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमजन के सहयोग से अपराधों पर पाएंगे नियंत्रण : एसपी चौधरी - सवाईमाधोपुर

सवाईमाधोपुर के नए एसपी सुधीर चौधरी ने जिले में कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जिले के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आमजन के सहयोग और सुझावों के आधार पर जिले में अपराधों पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जाएगा.

सवाईमाधोपुर के नए एसपी सुधीर चौधरी

By

Published : Jul 10, 2019, 12:38 AM IST

सवाईमाधोपुर.जिले के नए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कार्यभार संभाल लिया है. अपना कार्यभार संभालते ही एसपी सुधीर चौधरी ने पुलिस की थीम आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को लेकर जिले में कार्य करने की बात कही है. पुलिस अधीक्षक चौधरी ने यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अवैध बजरी खनन, बाइक चोरी की वारदातों, महिला उत्पीड़न एवं संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा. उनका कहना रहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए आमजन का सहयोग एवं सुझाव लिए जाएंगे और उनके अनुरूप काम करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि गश्त व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता हुई तो उस पर भी अमल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सवाईमाधोपुर के नए एसपी सुधीर चौधरी

वहीं उनका कहना रहा कि जिले में आमजन के सहयोग से अपराधों पर नियंत्रण पाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. वहीं इस दौरान उन्होंने जिले में पुलिस महकमे और मामलों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details