राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: 16 अक्टबूर तक न्यायिक अभिरक्षा में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और हीरालाल मीणा - Minor raped in Rajasthan

सवाई माधोपुर में नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण में गिरफ्तार भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और हीरालाल मीणा को विशेष अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों को 16 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

A case of rape of a minor in Sawai Madhopur, Minor raped in Rajasthan
सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

By

Published : Oct 9, 2020, 9:42 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष और उसके सहयोगी को पांचवीं बार विशेष अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों को 7 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

सवाई माधोपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

सवाई माधोपुर जिले के बहुचर्चित नाबालिग से दुष्कर्म और देह शोषण के हाईप्रोफाइल मामले में शुक्रवार को महिला थाना पुलिस ने रिमांड पर चल रही मुख्य आरोपी भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और उसके सहयोगी हीरालाल मीणा को पांचवीं बार विशेष न्यायालय पॉक्सो में पेश किया. विशेष न्यायालय पॉक्सो ने दोनों आरोपियों को 7 दिन के लिए 16 अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

पढ़ें-सवाई माधोपुर में नाबालिग दुष्कर्म प्रकरण में SP ने किए अहम खुलासे

बता दें, नाबालिग से दुष्कर्म और देह शोषण के हाईप्रोफाइल मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और सभी सातों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं. मामले में मुख्य आरोपी कांग्रेस सेवा दल की पूर्व जिलाध्यक्ष पूजा उर्फ पूनम चैधरी को पुलिस अब तक नही पकड़ पाई है. मामले को लेकर महिला प्रकोष्ठ के पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश सोलंकी का कहना है कि पूजा उर्फ पूनम चैधरी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि सावाईमाधोपुर की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा और कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों का लिप्त पाए जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और चेहरे सामने आएंगे.

अब तक इस मामले में आरोपी कांग्रेस सेवादल की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा उर्फ पूनम चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस पूरे मामले में अभी और चेहरों के बेनकाब होने की संभावना है. पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details