सवाई माधोपुर.नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में पुलिस संगठित अपराध समेत अन्य क्राइम की घटनाओं पर नकेल कसने को एकदम से एक्शन मोड में आ गई है. साथ ही विशेष तौर पर अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने अवैध शराब मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसके चलते अपराधियों में हड़कंप मच गया. वहीं, कार्रवाई के बाद मीडिया से रूबरू हुई थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से आदलवाड़ा के जंगलों में अवैध देसी शराब के निर्माण की सूचना मिल रही थी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने वहां छापेमारी की कार्रवाई की, जहां से करीब 600 लीटर अवैध शराब बनाने की वॉश को नष्ट किया.
थानाप्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि अभी भी सर्च अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि आदलवाड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बनाए जाने की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी. जिसको लेकर थाना एसएचओ ने पुलिस टीम का गठन किया था. इसके बाद गठित टीम ने आदलवाड़ा के जंगलों के पास स्थित खेतों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस टीम को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के मटके बरामद हुए, जिसे फोड़ने के साथ ही वॉश को नष्ट कर दिया गया.