राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर: NRC और CAA के विरोध में हुई सभा

NRC और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में शनिवार को एक विशाल विरोध सभा हुई. सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. सभा से पूर्व लोग रैलियों के रूप में सभास्थल तक पहुंचे.

protest against NRC, CAA , NRC और CAA का विरोध , सवाईमाधोपुर में विरोध सभा
एनआरसी और CAA का विरोध

By

Published : Jan 5, 2020, 9:13 AM IST

सवाई माधोपुर. NRC और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में विशाल विरोध सभा हुई. सभा में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने CAA और NRC का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखे प्रहार किए.

NRC और CAA का विरोध

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित हुई सभा में गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार और खंडार विधायक अशोक बैरवा मौजूद रहे. सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा, कि साल 1947 की तर्ज पर एक बार फिर सड़कों पर उतर कर अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा और हर हाल में केंद्र सरकार को यह काला कानून वापस लेना पड़ेगा.

वक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, कि वे अपनी रफ्तार ठीक रखें, क्योंकि तेज रफ्तार में ठोकर जल्दी लगती है. देश में अब भाजपा की जमीन खिसक रही है. लोगों को ये महसूस कराया जा रहा है, कि हम घबराहट और डर में हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, हम खामोश नहीं हैं.

पढ़ें:डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

खंडार विधायक अशोक बैरवा ने भी पीएम और गृहमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी और शाह को गुजरात का गुंडा करार दिया और कहा, कि जनता दोनों गुंडों को मारेगी, क्योंकि दोनों ने पूरे देश को चारागाह समझ लिया है. ST-SC, मुस्लिम एकता ही इनको सबक सिखाएगी. मुस्लिम नेता साजिद शहनाई ने कहा, कि देश में अंग्रेजों को बुलाने का काम मनुवादियों ने किया था. सावरकर एंड कंपनी ने अंग्रेजों के एजेंट बनकर काम किया.

पश्चिमी देश नहीं चाहते, कि भारत दुनिया के नक्शे पर बना रहे. केंद्र सरकार पश्चिमी देशों की एजेंट बनकर काम कर रही है. कई दिनों से इस मामले में विवादित बयान देने वाले एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष जफर अमीन ने रविवार को अपने संबोधन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर प्रहार किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details