सवाई माधोपुर. NRC और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में विशाल विरोध सभा हुई. सभा में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने CAA और NRC का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखे प्रहार किए.
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित हुई सभा में गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार और खंडार विधायक अशोक बैरवा मौजूद रहे. सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा, कि साल 1947 की तर्ज पर एक बार फिर सड़कों पर उतर कर अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा और हर हाल में केंद्र सरकार को यह काला कानून वापस लेना पड़ेगा.
वक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, कि वे अपनी रफ्तार ठीक रखें, क्योंकि तेज रफ्तार में ठोकर जल्दी लगती है. देश में अब भाजपा की जमीन खिसक रही है. लोगों को ये महसूस कराया जा रहा है, कि हम घबराहट और डर में हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, हम खामोश नहीं हैं.