सवाई माधोपुर.कोरोना की दूसरी लहर में केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चिकित्सा विभाग के लिए भी संक्रमण को कम करना चुनौती बन गया है. वहीं इस दौरान कई जगहों से घोर लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. गंगापुर सिटी में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये. लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति उनका हाल-चाल लेने नहीं गया.
सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की लापरवाही आई सामने
सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं. लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति उनका हाल-चाल लेने नहीं गया. मामला मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिये हैं.
परिवार को संक्रमित लोगों ने अपनी तरफ से कई बार चिकित्सा विभाग से संपर्क किया. बावजूद इसके चिकित्सा विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. जबकि तीन कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने पर ही एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश हैं. लेकिन यहां एक ही परिवार में 8 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद भी चिकित्सा विभाग ने कोई सतर्कता नहीं दिखाई.
मामले के मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने गंगापुरसिटी बीसीएमएचओ को तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार की सहायता के निर्देश दिये. सीएमएचओ ने कहा कि मामले की जांच जारी है. जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.