राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की लापरवाही आई सामने

सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं. लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति उनका हाल-चाल लेने नहीं गया. मामला मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिये हैं.

sawai madhopur news,  rajasthan news
सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 12, 2021, 8:40 PM IST

सवाई माधोपुर.कोरोना की दूसरी लहर में केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चिकित्सा विभाग के लिए भी संक्रमण को कम करना चुनौती बन गया है. वहीं इस दौरान कई जगहों से घोर लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. गंगापुर सिटी में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये. लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति उनका हाल-चाल लेने नहीं गया.

पढे़ं: अजमेर में शादी समारोह में लोगों की संख्या 300 करने की मांग, कैटरिंग से जुड़े व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

परिवार को संक्रमित लोगों ने अपनी तरफ से कई बार चिकित्सा विभाग से संपर्क किया. बावजूद इसके चिकित्सा विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. जबकि तीन कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने पर ही एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश हैं. लेकिन यहां एक ही परिवार में 8 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद भी चिकित्सा विभाग ने कोई सतर्कता नहीं दिखाई.

सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

मामले के मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने गंगापुरसिटी बीसीएमएचओ को तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार की सहायता के निर्देश दिये. सीएमएचओ ने कहा कि मामले की जांच जारी है. जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details