राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम में पड़े मिले 20 हजार रुपये, तो सब्जी बेचने वाले ने दिखाई इमानदारी

आज इस जमाने में जहां लोग माया मोह और स्वार्थ के वशीभूत होकर अपनों के साथ ही धोखाधड़ी करने से नहीं चूकते, वहीं इस स्वार्थी जमाने में आज भी कई लोग हैं जिनमें इमानदारी आज भी जिंदा हैं. सवाई माधोपुर में एक शिक्षक द्वारा एटीएम से पैसे निकालने के विफल प्रयास के बाद भी उनके खाते से पैसे कट गये. जिसके बाद दूसरे व्यक्ति को उसी एटीएम से वो पैसे मिलने पर सही सलामत पैसे को शिक्षक तक पहुंचाने का वाकया सामने आया हैं.

man returns 20 thousand found from atm in sawai madhopur

By

Published : Jul 30, 2019, 8:38 PM IST

सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर में राईथा खुर्द स्कूल में कार्यरत शिक्षक वेद प्रकाश शर्मा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित के एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे और एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने के लिये एटीएम मशीन में निर्देश दिये. एटीएम मशीन नई थी जिसके कारण शिक्षक को मशीन का सिस्टम समझ नहीं आया और वो मशीन में पैसे की कमी मानकर दूसरे एटीएम का रुख करने लगे.

जिसके बाद दूसरे एटीएम में जब उन्होंने अपने 20 हजार रुपये निकासी किये तब मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते से पहली कोशिश में भी 20 हजार कट चुके हैं, जिसके बाद वो मान टाउन थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. वहीं शिक्षक के एटीएम से निकलने के बाद खेरदा निवासी विनोद कुमार अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए उसी एटीएम पहुंचे और अपने खाते का बैलेंस चेक किया. तभी एटीएम में मौजूद एक दूसरे शख्स ने कहा कि एटीएम से आपके पैसे निकले हैं.

एटीएम से मिले 20 हजार रुपये ...थाने जाकर किया जमा

पढ़े- 4 महीने से वेतन नहीं मिलने पर सवाई मानसिंह अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने की हड़ताल...प्रबंधन की समझाइश के बाद काम पर लौटे

विनोद ने देखा कि उसने पैसे तो निकाले ही नहीं फिर एटीएम से पैसे कैसे निकल आए. विनोद ने दोबारा अपना बैलेंस चेक किया तो उसका बैलेंस पूरा था. जिसके बाद उन्होंने एटीएम से निकले हुए 20 हजार रुपये लेकर एटीएम से बाहर निकलकर एक मीडिया कर्मी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. मीडिया कर्मी विनोद कुमार को लेकर मान टाउन थाने पहुंचे और थाना अधिकारी को पूरे मामले से अवगत करावाया.

मामला समझने के बाद थाना अधिकारी ने पीड़ित शिक्षक वेद प्रकाश शर्मा को बुलाया. जिस पर विनोद कुमार ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए शिक्षक को 20 हजार रुपये वापस लौटा दिए. आपको बता दें कि पेशे से विनोद कुमार एक सब्जी विक्रेता है. विनोद की इस ईमानदारी को देखकर थानाधिकारी राम सिंह ने भी इनकी ईमानदारी की सराहना की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details