राजस्थान

rajasthan

सवाई माधोपुर: किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर के अधिकारियों पर लगाये मनमानी करने के आरोप

By

Published : Apr 13, 2021, 7:05 PM IST

भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर के वनाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के राधा कृष्ण गोशाला में प्रेसवार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाये. मीणा ने कहा कि रणथंभौर के वनाधिकारी फारेस्ट लैंड एक्ट की आड़ में आमजन को तंग करते हैं और अपनी मनमानी चलाते हैं.

kirori lal meena,  kirori lal meena news
किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर के अधिकारियों पर लगाये मनमानी करने के आरोप

सवाई माधोपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर के वनाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के राधा कृष्ण गोशाला में प्रेसवार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाये. मीणा ने कहा कि रणथंभौर के वनाधिकारी फारेस्ट लैंड एक्ट की आड़ में आमजन को तंग करते हैं और अपनी मनमानी चलाते हैं. रणथंभौर में बहुत सारी अनियमितताएं की जा रही हैं. मीणा ने कहा कि इसको लेकर सवाई माधोपुर कलेक्टर से शिकायत भी की गई है.

रणथंभौर के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं. लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति उनका हाल-चाल लेने नहीं गया. मामला मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिये हैं.

पढ़ें:महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, कटारिया के पोस्टर पर रंगी स्याही

परिवार को संक्रमित लोगों ने अपनी तरफ से कई बार चिकित्सा विभाग से संपर्क किया. बावजूद इसके चिकित्सा विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. जबकि तीन कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने पर ही एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश हैं. लेकिन यहां एक ही परिवार में 8 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद भी चिकित्सा विभाग ने कोई सतर्कता नहीं दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details