सवाई माधोपुर. ज़िले में बीती रात से ही रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं अव्यवस्थाओ के चलते जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी लाखों रुपये की फसल बारिश में भीग गई. कहने को तो मंडी में किसानों की फसल सुरक्षित रखने के लिए हाल ही में मंडी समिति द्वारा टिन शेड का निर्माण करवाया गया है. मगर टिन शेड पर मंडी व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है.
मंडी व्यापारी इस बात को मानने के लिए तैयार नही है कि टिन शेड में किसानों का नहीं व्यापारियों की फसल रखी हुई है. वहीं दूसरी ओर किसानों का साफ कहना है कि टिन शेड पर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है औरअपनी फसल रख रखी है. किसानों की फसल आज भी मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है और लगातार हो रही बारिश में भीग रही है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालात ये है कि बारिश में भीगने के कारण किसानों की सरसों, चना ओर गेंहू की फसल पूरी तरह से खराब ही चुकी है. मंडी समिति द्वारा खुले में पड़ी किसानों की फसल को ढकने के लिए कोई इंतजाम नही किया जा रहा है.