सवाईमाधोपुर.बौंली उपखंड मुख्यालय पर पिछले पांच दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है. जिसके चलते क्षेत्र के कई कॉलोनियों में स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं सफाई कर्मी अपनी मांगें नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रखने पर अड़े हुए हैं.
सवाईमाधोपुर में सफाई कर्मी 5 दिन से हड़ताल पर, क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमराई
सवाईमाधोपुर के बौंली उपखंड में सफाई कर्मचारी पांच दिन से हड़ताल है. वे अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. वहीं इस हड़ताल के चलते क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
बताया जा रहा है बौंली उपखंड में सफाई कर्मियों के पिछले दो महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते पांच दिन से वे उपखंड मुख्यालय पर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया है और हड़ताल पर हैं. ये हड़ताल अब क्षेत्र की कई कॉलोनी के लिए नासूर बनती जा रही है. यहां गंदगी से आमजन को खासी परेशानी उठानी पड रही है.
सरपंच राजेश गोयल के मुताबिक केवल एक माह का भुगतान दिया जाना शेष है. जिसे जल्द ही देकर सफाई व्यवस्था माकूल किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल अब तक सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने को लेकर स्थित साफ नहीं हो पाई है.