सवाई माधोपुर.जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध अफीम से भरे दो बैग बरामद किए है. जीआरपी ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सवरजीत कौर और बलजिंदर सिंह पंजाब की तारन जिले के रहने वाले हैं. जीआरपी अधिकारी के अनुसार जब्त किए गए दोनों बैंगो में 8 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ी गई साढ़े 8 किलो अफीम...दो गिरफ्तार - GRP
सवाई माधोपुर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध अफीम से भरे दो बैग बरामद किए है. जीआरपी ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है
जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम को लेकर जीआरपी द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सघन जांच अभियान की इसी कड़ी में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बांद्रा गोरखपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन की जांच की जा रही थी. इस दौरान दोनों आरोपी ट्रेन से उतर रहे थे. मगर जीआरपी के जवानों को देखकर दोनों वापस ट्रेन में चढ़ गए जिन्हें देखकर जीआरपी जवानों को शक हुआ और शक के आधार पर दोनों महिलाएं पुरुष की तलाशी ली गई. दो बैग में 8 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है. जीआरपी द्वारा फिलहाल दोनों आरोपियों से अवैध अफीम को लेकर पूछताछ की जा रही है.
जीआरपी पुलिस द्वारा 8 किलो 500 ग्राम अफीम पंजाब के रहने वाले सवरजीत कौर और बलजिंदर सिंह के पास से बरामद हुई है हालांकि अभी पुलिस अवैध अफीम के बारे में दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इससे पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि अफीम कहां से लाई जा रही थी और कहां इसे ले जाना था.