राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में छप्पन भोग की झांकी से सजा वीर बालाजी का मंदिर - राजसमंद में वीर बालाजी

नगर के सत्यनारायण मंदिर से ठाकुर जी का विशेष आमंत्रित कर श्रद्धालुओं द्वारा अगवानी की गई. इस दौरान वीर बालाजी मित्र मंडल के सदस्यों के सहित स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे.

veer balaji in rajsamand, temple decorated with 56 dishes, rajsamand news

By

Published : Nov 13, 2019, 12:32 PM IST

राजसमंद.जिले के राजनगर स्थित 100 फीट रोड और बजरंग चौराहे स्थित वीर बालाजी मंदिर में चतुर्थ वर्षगांठ के तहत दो दिवसीय महोत्सव आयोजन में बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पकवानों का बालाजी के भोग लगाया.

राजसमंद में सजी छप्पन भोग की झांकी

वहीं नगर के सत्यनारायण मंदिर से ठाकुर जी का विशेष आमंत्रित कर श्रद्धालुओं द्वारा अगवानी की गई. इस दौरान वीर बालाजी मित्र मंडल के सदस्यों के सहित स्थानीय श्रद्धालु मौजूद थे.

यह भी पढ़ें-उदयपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित सामूहिक प्रसादी कार्यक्रम में पहुंचे हजारों श्रद्धालु

ठाकुर जी की अगवानी के दौरान श्रद्धालु झूमते गाते हुए साथ चले. ठाकुर जी के वीर बालाजी मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पलक पावडे बिछाए. इस अवसर पर भारी संख्या में शहरवासी भी मंदिर पहुंचे जहां भगवान के दर्शनों का आनंद लिया.

वीर बालाजी की चतुर्थ वर्षगांठ होने पर दो दिवसीय महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं अहमदाबाद की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव और कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. पूजन हवन के साथ पूर्णाहुति एवं ध्वजा चढ़ाई जाएगी. इसके पश्चात महारथी और प्रसाद का आयोजन होगा, जहां शहर की श्रद्धालु भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details