राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयलाल आंजना ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कहा- जरूरतमंदों की सेवा अच्छा काम - rajsamand news

प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार को राजसमंद में अभावग्रस्त लोगों की सहायता के लिए जन सहयोग से तुलसी साधना शिखर पर संचालित भोजनशाला का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा पुण्यदायी कार्य है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
प्रभारी मंत्री आंजना सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भोजनशाला का अवलोकन

By

Published : Apr 7, 2020, 11:01 PM IST

राजसमंद. कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के कारण शहरी क्षेत्र में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों और अन्य अभावग्रस्त लोगों की सहायता के लिए जन सहयोग से यहां तुलसी साधना शिखर पर संचालित भोजनशाला का मंगलवार को प्रदेश के सहकारिता मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया.

इस दौरान उन्होंने इस सेवा कार्य में मुस्तैद जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई.

प्रभारी मंत्री आंजना सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भोजनशाला का अवलोकन

प्रभारी मंत्री आंजना लॉकडाउन के कारण प्रभावित दिहाड़ी श्रमिक वर्ग सहित असहाय लोगों की मदद के लिए चलाई जा रही भोजनशाला देखी. उन्होंने वहां भोजन पकाने और भोजन के पैकेट तैयार करने जैसी तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत

इस दौरान नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक ने जानकारी दी कि लॉकडाउन के पांचवे दिन से ही यह व्यवस्था लगातार जारी है और इसे सुचारू रखने के लिए भामाशाहों से सहयोग लिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सभापति सुरेश पालीवाल और कई पार्षद तथा दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता समर्पण भाव से नियमित सेवाएं दे रहे हैं. यहां से तैयार भोजन के पैकेट चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को प्रतिदिन पहुंचाए जा रहे हैं, जिसके तहत सुबह 1150 और शाम को 1050 भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं.

पढ़ें-गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

टांक ने यह भी बताया कि सभी कार्यकर्ता हाथ बंटाकर भोजन पैकेट तैयार करने के साथ ही वार्डों में जाकर पार्षदों के सहयोग से वितरण भी कर रहे हैं. यह सब जानकर प्रभारी मंत्री ने काफी संतोष जताया और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रशंसा कर धन्यवाद दिया.

पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत

आंजना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा पुण्यदायी कार्य है और ऐसे परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार भी हर सम्भव मदद देगी. इस दौरान राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़ आदि ने भी व्यवस्थाओं को सराहा एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, पार्षद हेमंत रजक, विजय बहादुर जैन, मनीष बोहरा सहित यहां सेवाएं देने वाले दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details