राजसमंद. जिले में नाथद्वारा तहसील के कोठारिया गांव में अतिकर्मियों के हौसले बुलन्द हो गए है. अतिक्रमण और झगड़े की शिकायत को लेकर मौके पर पहुचें पुलिसवालों पर अतिक्रमण करने वालों ने पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल हीरालाल कीर और सिपाही रामस्वरूप को टेलीफोन पर सूचना मिली कि नाथू गायरी अपनी सीमा से बाहर निकल कर निर्माण कार्य कर रहे हैं और मना करने पर झगड़े पर उतारू हो रहे है.
पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से किया हमला पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी
इस पर दोनों मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण को देख रहे थे और शिकायत कर्ता से झगड़ रहे आरोपियों से समझाइश कर रहे थे. तभी अतिक्रमण करने वाले नाथू गायरी, हंगामी देवी, भीमा और धर्मेंद्र गायरी ने हमराय हो कर पुलिसकर्मियों पर ही पत्थरों से हमला कर दिया. जिससे पुलिकर्मियों को चोटें आई है. पुलिसकर्मियों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार और मेडिकल करवाने के बाद हमलावरों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला घायल हेड कांस्टेबल हीरालाल की ओर से दर्ज करवाया गया है.