राजसमंद.व्यापारी की हत्या के मामले में गुरूवार को व्यापारी वर्ग ने राजसमंद बंद का आह्वान किया. इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही व्यापारी वर्ग ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
राजसमंद : हत्या के मामले में व्यापारी वर्ग ने तहसीलदार को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - राजस्थान
राजसमंद जिला मुख्यालय के महादेव कॉलोनी के निकट 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया पर धारदार हथियार हमला हुआ था. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस अभी तक किसी भी मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसको लेकर राजसमंद व्यापारी वर्ग ने आज राजसमंद बंद का आह्वान किया.
व्यापारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया अपनी दुकान को बंद करके अपने घर महादेव कॉलोनी लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में बाइक सवार युवकों ने व्यापारी पर रुपयों के बैग की लूट के चक्कर में चाकू से हमला कर दिया. जिसमें उनके पेट पर चाकू से गहरे घाव हो गए. जिसके बाद उन्हें राजसमंद जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं सिंधी समाज सेवा समिति द्वारा घटना के बाद 27 मई को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया गया. इसके बाद 3 जून को राज्यपाल के नाम भी व्यापारियों ने घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण व्यापारी वर्ग काफी रोष में है.