राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने श्रीनाथजी के किए दर्शन, विकास कार्यों का लिया जायजा - दर्शन किए

पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए. इसके बाद विश्वेन्द्र सिंह ने नाथद्वारा में पर्यटन विकास की दृष्टि से कराए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया.

नाथद्वारा में पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा

By

Published : Jun 9, 2019, 11:41 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). गहलोत सरकार में पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए. इस दौरान मन्दिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मन्दिर की परंपरा के अनुसार उपरणा ओढ़ाया एवं प्रसाद भेंट किया. इसके बाद विश्वेन्द्र सिंह ने नाथद्वारा में पर्यटन विकास की दृष्टि से कराए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत कृष्णा सर्किट का अवलोकन किया. इस दौरान विश्वेंद्र सिंह ने कामों को पूरा करने के लिए रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए.

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने श्रीनाथजी के किए दर्शन, नाथद्वारा में पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा

नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने पर्यटन मंत्री को सुझाव दिया कि कृष्णा सर्किट के कार्यों से शेष रह जाने वाली राशि मन्दिर मण्डल को हस्तान्तरित की जाए, ताकि श्रीनाथजी मन्दिर परिक्रमा क्षेत्र को अधिक सुव्यवस्थित स्वरूप दिया जा सकता है. इस पर पर्यटन मंत्री ने प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए और कहा कि इस बारे में केन्द्र सरकार के स्तर पर चर्चा की जाएगी.

कृष्णा सर्किट के निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं ने आरटीडीसी होटल गोकुल के रंगरोगन और आकर्षक बनाने के बारे में चर्चा की. साथ ही होटल शराब और मांसाहार परोसे जाने से संबंधित जानकारी देते हुए इसे अनुचित बताया. इस पर पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि पावन धर्म नगरी में इस तरह की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने होटल में मांसाहार एवं शराब को बंद करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details