राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीनाथजी मंदिर मंडल ने PM-CM राहत कोष में जमा कराए 35 लाख रुपए

राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर की तरफ से कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए 35 लाख रुपए जमा कराए गए है. इस राशि में मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपए जमा कराए गए है.

राजसमंद न्यूज़,  श्रीनाथजी मंदिर,  जरूरतमंदों के लिए 35 लाख रुपए,  मुख्यमंत्री राहत कोष,  प्रधानमंत्री राहत कोष,  Rajsamand News , Shrinathji Temple,  35 lakh rupees for the needy,  Chief Minister Relief Fund,  Prime Minister's Relief Fund
राहत कोष में जमा कराए 35 लाख रुपए

By

Published : May 3, 2020, 9:15 AM IST

Updated : May 24, 2020, 4:13 PM IST

राजसमंद. देशभर में कोविड 19 से बने हालात में देश के प्रमुख मंदिर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर की ओर से परिस्थितियों को देखते हुए मंदिर मंडल ने 35 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. यह राशि मंदिर मंडल के तिलकायत राकेश महाराज की आज्ञा से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपए जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए जमा कराए गए है.

इससे पहले भी 5 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष में और 1 लाख की मदद नाथद्वारा नगर पालिका को की जा चुकी है. वहीं दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद तिलकायत राकेश महाराज की आज्ञा से 35 लाख रुपए की और मदद राहत कोष में जमा कराई गई है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान मंदिर की ओर से सखड़ी प्रसाद और सूखी राशन सामग्री भी जरूरतमंद लोगों में वितरित की गई थी. वहीं अब तक लगभग 11 लाख रुपए की राहत सामग्री जरूरतमंद लोगों में वितरित की जा चुकी है.

ये पढ़ें-कोरोना के चलते पर्यटन पर लगा ग्रहण, अब देशी 'पावणों' को रिझाने की रहेगी कोशिश

इसके साथ ही मंदिर मंडल के कर्मचारियों ने 3 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई थी. वही मंदिर में सेवा करने वालों ने भी डेढ़ लाख रुपए की राशि मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सहायता के रूप में सरकार को उपलब्ध कराने के लिए दी गई थी. इस प्रकार अब तक श्रीनाथजी मंदिर मंडल ने लगभग 55 लाख की सहायता कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उपलब्ध कराई है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details