राजसमंद. कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि बर्रबरता पूर्वक हरकतों पर उतर आए. राजसमंद जिले में एक जल्लाद मां ने अपनी आठ माह की बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी की उसकी कोख से बेटा पैदा नहीं हुआ. बेटी पैदा होने पर मां ने शर्मनाक वारदात को अंजाम देते हुए उसे नदी में फैंक दिया.
बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हुई तो 8 माह बाद नदी में फैंक आई मां - मां ने की बेटी की हत्या
राजसमन्द जिले के खमनोर में बनास पुलिया के पास नदी में 8 माह की बालिका की लाश मिली थी. पुलिस ने अनुसंधान के बाद केस का खुलासा करते हुए बालिका की हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया.
कलयुगी माँ की शर्मनाक करतूत
मामला जिले के खमनोर इलाके का है जहां बनास पुलिया के पास नदी में 8 माह की बालिका की लाश मिली. राहगिरों ने पुलिस को इत्तला की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को खमनोर चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.
मंगलवार शाम महिला का पति रतनलाल खमनोर चौराहे पर उससे मिलकर बच्ची के बारे में पूछा तो उसने पीहर होना बताया. घर पहुंचने पर उसने बच्ची को पीहर छोड़ आने की बात कही जिस पर संदेह होने पर सभी घर वाले हिमुडी के पीहर पहुंचे, जहां बच्ची नहीं मिलने पर पूछताछ की तो घबरा कर हिमुडी पास स्थित कुंए में कूद गई जिसे बाहर निकलवा कर पूछा तो उसने बच्ची को नदी में फेंकना बताया. कुंए में कूदने से हिमुडी के पैर में फेक्चर हो जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं बालिका के दादा ने अपनी बहू के खिलाफ पोती की हत्या का मामला दर्ज कराया. बालिका की मां ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे लड़के की चाह थी लेकिन लड़की हो जाने से उसने उसे मार दिया.