राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंबई से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, राजसमंद में अब तक 828 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

राजसमंद में शुक्रवार को नेगडिया ग्राम पंचायत गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा हैं.

राजसमंद में कोरोना पॉजिटिव, Corona positive in Rajsamand
मुंबई से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव,

By

Published : May 1, 2020, 8:47 PM IST

राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी को लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में खमनोर ब्लॉक के नेगडिया ग्राम पंचायत के गांव के एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं यह मरीज नाथद्वारा उप चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.

ऐसे में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की चिन्हित कर चिकित्सा संस्थान पर आइसोलेट कर सैंपल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने दी.

पढ़ेंःSPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?

उन्होंने बताया कि युवक का सैंपल 29 अप्रैल को उप जिला चिकित्सालय में लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में जांच हेतु भिजवाया गया था. जिसकी रिपोर्ट 1 मई को सुबह आई. युवक को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भिजवाया गया है.

वही संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नेगड़िया के 3 किमी परिधि में आने वाले सभी गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया हैं.

पढ़ेंःजयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

जिले से अभी तक 874 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 828 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 44 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं शुक्रवार को जिले में आरके राजगढ़ जिला चिकित्सालय से 24 और नाथद्वारा उप जिला चिकित्सालय से 12 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details