देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत बुधवार को देवगढ और भीम उपखंड क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर इनका समाधान किया.
वैश्विक महामारी कोरोना के बाद लग लॉकडाउन के बाद ये विधायक की तीसरी जन सुनवाई थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक की ओर से तत्कालप्रभाव से सम्बंधित विभाग के आलाधिकारी को फोन पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
इस दौरान जनसुनवाई में मियाला के शकरगढ़ स्थित गढ़ को लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या विधायक को बताई. शकरगढ़ महल को लेकर देवगढ़ राजपरिवार और ग्रामीण मालिकाना हक को लेकर आमने सामने हो गए थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने देवगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 150 साल से गढ़ पर हमारा हक है. अधिकारी और विकाश अधिकारी को निर्देश देकर समाधान करने की बात कही गई. छापली के नवपेलिया गांव के ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण के लिए विधायक को पोस्ट कार्ड सौंप कर सड़क निर्माण करने की मांग की गई. देवगढ़ के बगड़ चौकी में पुलिसकर्मियों के पद रिक्त होने की जानकारी देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताई. इस पर विधायक ने जिला पुलिस अधीक्षक को समस्या से अवगत कराया.
विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए वर्षा ऋतु में आ रही समस्याओं के समाधान पर सरपंचों से विचार विमर्श किया. प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीसी रोड ब्लॉक रोड सड़क पेयजल विधुत शिक्षा सिंचाई आदि विभागों से जानकारी ली गई. रावत ने मंगरा युवा मैराथन दौड़ समेलिया हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों हिम्मत सिंह, मदन सिंह, राजेंद्र सिंह, परवीन सिंह, शैतान सिंह, खुशवंत सिंह, चेतन सिंह, राजेश सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें-SPECIAL : 'महंगी' पड़ रही चाय की चुस्की...असम में बाढ़ और कोरोना की मार बना कारण
वहीं, विधायक ने कहा कि जनता बहुत आस लेकर हमारे पास अपनी समस्या लेकर आती है उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा फर्ज बनता है. समस्या के समाधान में प्रशासन की कुछ कमियां रह जाती है. जब हमे समय मिलता है लोगों की समस्या सुनकर प्रशानिक अधिकारी और ग्रामीणों को आमने सामने करवा कर समाधान करने का प्रायस किया जाता है. मेरे कार्यकाल के 20 महीनों में मैंने यही प्रयास किया है कि जितनी हो सके लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके. क्षेत्र में कानून व्यवस्था अच्छी बनी रहे. विधायक के साथ देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भवरसिंह भीम ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुलाल दयाल आदि उपस्थित रहे.