राजसमंद.जिले के नाथद्वारा थानाधिकारी की ओर से मोडवा राज परिवार के सदस्य भानुप्रताप के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर मंगलवार को लालबाग स्थित क्षत्रिय महासभा भवन में भानुप्रताप के बड़े भाई के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों युवा इखट्टा हुए.
इसके बाद पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लालबाग से नाथद्वारा बस स्टैंड तक रैली निकाली. रैली में युवा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे.
पढ़ें:स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाजपा नेताओं ने किया नमन, पूनिया के निवास और पार्टी कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
जहां बस स्टैंड पहुंचकर उन्होंने प्रशिक्षु RPS नोपाराम भाकर का पुतला भी जलाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से नोपाराम भाकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
यह है मामला...
31 जनवरी को लालबाग चौराहे पर प्रशिक्षु उप अधीक्षक वाहनों के चालान बना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मोडवा ठिकानेदार के पौत्र की गाड़ी को रुकवाया और चालान बनवाने को कहा. जिसपर युवक के मना करने और अधिकारी से बहस करने पर वहां मौजूद पालिक कर्मियों की ओर से युवक की पिटाई कर दी गई.
जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया. जहां उसका चालान काटने और माफीनामा लिखवाने के बाद उसे छोड़ा गया. जिसपर दो दिन बाद युवक की ओर से जबरन मारपीट करने और उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में इस्तगासा दायर किया गया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, एयरपोर्ट से सेंटर तक पुलिस निगरानी में पहुंचेगी वैक्सीन
वहीं, RPS अधिकारी नोपाराम का कहना है कि चौराहे पर MV एक्ट के तहत चालान बनाने की कार्रवाी की जा रही थी. उक्त युवक की ओर से सीटबेल्ट नहीं लगाए होने से गाड़ी रुकवाई और चालान बनवाने को कहा गया लेकिन युवक बहसबाजी करने लगा. इस पर उसे पुलिस जीप में बैठने को कहा गया. पर युवक नहीं माना तो सिपाहियों ने पकड़कर बिठाया. उसके बाद थाना पर उसके परिजन आए और माफी मांगते हुए कार्रवाई नहीं करने को कहा जिस पर उन्हें जाने दिया गया.