राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: परिवहन विभाग ने रवाना किया जागरूकता रथ, सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने के दिए निर्देश

दुर्घटनाओं से बचने के लिए राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय की ओर से रवाना किया जागरूकता रथ जिले की दूर दराज की पंचायतों और तहसीलों के लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देगा. साथ ही नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा.

Rajsamand Transport Department, यातायात नियमों की जानकारी दी
परिवहन विभाग का जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Feb 4, 2021, 11:09 PM IST

राजसमंद. सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए इन दिनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इसी के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के राजसमंद में जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया.

परिवहन विभाग का जागरूकता रथ रवाना

राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय की ओर से रवाना किया जागरूकता रथ जिले की दूर दराज की पंचायतों और तहसीलों के लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें पालन करने के लिए जागरूक करेगा. जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाण्ड्या ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. इस अवसर पर पाण्ड्या ने कहा कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है.

पढ़ें:JNVU में लाठीचार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र, लिखित माफी की मांग पर अड़े

आपका जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है. ऐसे में अपने परिवार का ख्याल कर लिमिट स्पीड में ही वाहन चलाना चाहिए. सड़क सुरक्षा माह के मौके पर यह रथ सभी प्रखंडों में घूम-घूमकर दुर्घटना के कारणों की जानकारी देकर जागरूक करेगा. इस रथ का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है... इस अवसर पर मुकेश मीणा, सूर्यभान सिंह, रोहित सिंह, आनंद सिंह, कृष्ण पाल, पूनम सिंह, निर्भय सिंह, जेठू सिंह, मणिराम , लादू राम, शांति लाल मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details