राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद दौरे पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेलकूद उद्घाटन समारोह में करेंगे शिरकत

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 3 दिसंबर को राजसमंद आएंगे. जानकारी के अनुसार नाथद्वारा विधायक डॉक्टर सीपी जोशी मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे मिराज स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.

Assembly Speaker Dr. Joshi in Nathdwara on Tuesday, rajasmand news, राजसमंद न्यूज
विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी मंगलवार को नाथद्वारा में

By

Published : Dec 1, 2019, 11:47 PM IST

राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 3 दिसंबर को राजसमंद आएंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर जोशी के निजी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4:00 बजे नाथद्वारा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे और शाम 7 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी मंगलवार को नाथद्वारा में

पढ़ेंःजब से लोकसभा चुनाव हारा, तब से गोविंद देवजी मंदिर आ रहा हूं, विधानसभा चुनाव में मिली जीत : महेश जोशी

बता दें कि डॉ. जोशी रात्रि विश्राम नाथद्वारा में कर 4 दिसंबर को प्रात 11 बजे डबोक एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. गौरतलब है कि नाथद्वारा खेल कुंभ का आयोजन 3 दिसंबर को होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 57 से अधिक टीमें भाग लेंगी. आपको बता दें कि डॉक्टर सीपी जोशी की पहल से पहली बार नाथद्वारा खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है. जिसे लेकर युवाओं में भी खासी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधानसभा के पंचायतों के युवा बढ़-चढ़कर अपना हुनर दिखाएंगे. जिसे लेकर डॉक्टर सीपी जोशी 3 दिसंबर को नाथद्वारा पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details