राजसमन्द. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता के बीच पहुंच कर जिताने की अपील कर रहे हैं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने रविवार को कुम्भलगढ़ विधानसभा के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आमजन से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए नजर आई.
दीया कुमारी ने कहा कि गांव की सरकार ही गांव के विकास की दिशा तय करेगी. गांव की सत्ता गलत हाथों में चली गई तो विकास का काम ठप्प पड़ जाएगा. पहले से ही कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के लोगों का जीना दूभर कर रखा है. किसान, युवा, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों को यह अहसास हो गया है कि दो साल पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार को बहुमत देकर भारी भूल की थी. सांसद ने कहा कि जनता के पास भूल सुधारने का स्वर्णिम अवसर है. कमल के फूल पर बटन दबाकर कांग्रेस को सबक सिखाए. राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल को तीन गुना करना और सरचार्ज बढ़ाना जनता के साथ सरासर अन्याय था.