राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी उपखंडों में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान बनाए जाए. इसके साथ ही मेडिकल फेसिलिटेशन को बढ़ाया जाए और होम आइसोलेशन पर निगरानी रखी जाए.
राजसमंद कलेक्टर ने ली कोरोन समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर पोसवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित राजस्व समीक्षा बैठक से पूर्व कोरोना की जिले में स्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए.
पोसवाल ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें और 50 चालान बनाए. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए और जरुरी होने पर दुकानों को सीज करने की कार्रवाई करें
पढ़ें- जनजाति विभाग शुरू करेगा 'टीएडी सुपर थर्टी' प्रोजेक्ट, प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए मिलेगी प्री कोचिंग
इसके साथ ही पॉजिटिव केस आने पर बाहर घूमता पाया जाए तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल फेसिलीटेशन, आक्सीजन और हर सीएचसी में दस बेड तैयार रखे जाए. कलेक्टर ने कहा कि यह हमारी प्राथमिकता है कि चिकित्सकीय सुविधाओं में कहीं से कोई कमी ना रहे.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर जे पी बुनकर व अन्य को जिले के साथ नाथद्वारा, कुल 170 बेड, आक्सीजन सिलेंडर, सी टी स्कैन, टेलीमेडिसन तैयार रखने के लिये कहा. साथ ही सभी उपखंडों की कोरोना स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
इसी प्रकार उन्होंने जनता को जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि जनता जागरूक है, लेकिन लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस, नगरपालिका और रेवेन्यू की टीम है, जो ये कार्य कर रही है. इस दौरान इस दौरान बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.